मनसा देवी क्षेत्र में भूस्खलन पर रोकथाम को लेकर हुई बैठक

मनसा देवी क्षेत्र में भूस्खलन पर रोकथाम को लेकर हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
मनसा देवी क्षेत्र में भूस्खलन पर रोकथाम को लेकर हुई बैठक


हरिद्वार,11दिसंबर(हि. स.)। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन में मंसादेवी क्षेत्र में हुये भू-स्खलन की रोकथाम के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुईं।

जिलाधिकारी को बैठक में मनसादेवी क्षेत्र में हुये भू-स्खलन की रोकथाम के सम्बन्ध में यू0एस0डी0एम0ए0 के अधिकारी सार्थक चौधरी ने कहां पर रिटेनिंग वॉल बनानी है, कहां पर चेक डैम बनेंगे आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भू-स्खलन वाले क्षेत्र में कुल आठ पैसेज में से तीन पैसेज प्रमुख हैं।

धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक मं अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंसादेवी क्षेत्र में जो शार्ट टर्म पैसेज हैं, उस क्षेत्र में कल से ही झाड़ी कटान का कार्य प्रारम्भ करें तथा आगामी 14 दिसम्बर को शार्ट टर्म पैसेज का निरीक्षण करते हुये दिनांक 20 दिसम्बर,2023 तक जितने भी शार्ट टर्म पैसेज हैं, उनका इस्टीमेट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम अजय बीर सिंह, उप निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई श्रीमती मंजू, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनुरक्षण शाखा गंगा मीनाक्षी मित्तल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story