8.88 करोड़ के प्रस्ताव पारित, खनिज न्यास फंड से बदलेगी हरिद्वार की तस्वीर 

WhatsApp Channel Join Now
8.88 करोड़ के प्रस्ताव पारित, खनिज न्यास फंड से बदलेगी हरिद्वार की तस्वीर 


हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक हुई। इसमें जनपद के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर 8 करोड़ 88 लाख रुपये के प्रस्ताव पास किए गए। जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों ने शिक्षा, चिकित्सा आदि कार्यों को प्राथमिकता से शामिल करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि खनिज न्यास फंड के अन्तर्गत प्राथमिकताओं के आधार पर विधानसभा वार कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाएं प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य प्राथमिकताओं के आधार पर अपनी-अपनी योजनाएं उपलब्ध कराएं, ताकि परीक्षण कराते हुए मानकों के अनुरूप योजनाओं को शामिल किया जा सके।

बैठक में विधायकों एवं समिति सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव देने के साथ अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान वीरेंद्र जाति, अनुपमा रावत, मौहम्मद शहजाद, आदेश चौहान, रवि बहादुर, ममता राकेश, फुरकान अहमद (सभी विधायक) विधायक प्रतिनिधि हरिद्वार सुमित भार्गव, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सीएमओ डॉ. आरके सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story