धर्मशाला प्रबंधक सभा की बैठक आयोजित
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंध समिति की पंचकूला धर्मशाला के प्रबंधक हौसला प्रसाद की अध्यक्षता में भूपतवाला धर्मशाला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए धर्मशाला समिति के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि हर सुख दुख में समिति आपके साथ है। हरिद्वार की पहचान धर्मशालाओं से है। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु यात्री धर्मशालाओं में आते हैं।
प्रबंधकों को उनकी सुख सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। धर्मशालाओं में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य होना चाहिए। राम अवतार शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त बिजली बढ़ोतरी से धर्मशाला प्रबंधक निराश हैं। साथ ही समय से बिजली के बिल विभाग द्वारा वितरित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशालाएं यात्रीयों के रहने के लिए सुरक्षित स्थान हैं।
समिति के महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा , मंत्री अवधेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष हेम नारायण अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा जो दायित्व उन्हें दिया गया है कि उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। बैठक में उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष अशोक पारीक, जय भगवान, महेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक रावत, अर्जुन सिंह राणा, दिनेश शर्मा, गोकुल डबराल, विपिन धीमान, दर्शन लाल, विकास शर्मा, पवन गर्ग, सुनील शुक्ला, दिनेश शर्मा, त्रिशला देवी, राकेश माहेश्वरी, सतनाम सिंह, देवराज मित्तल, प्रयाग, गुरुदेव राणा, उमेश पांडे, लालसिंह, घनश्याम शर्मा, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।