बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में की बैठक

बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में की बैठक


बदरीनाथ, 08 जून (हि.स.)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कार्यालय सभागार में शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में एक बैठक हुई। बठक में मंदिर में दर्शन व्यवस्था में सुधार पर बल दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पेयजल के लिए वाटर एटीएम स्थापित करने, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, दर्शन पंक्ति के बावत विचार-विमर्श भी हुआ।

बैठक की अध्यक्षता बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने की। उन्होंने बैठक में आये मंदिर समिति, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस, नगर पंचायत, प्रशासन के प्रतिनिधियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि तीर्थयात्रियों को भगवान के सरल-सुलभ दर्शन हो सकें। इसके बाद बीकेटीसी उपाध्यक्ष के साथ अधिकारियों ने दर्शन व्यवस्था का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, डिप्टी कमांडेट आईटीबीपी प्रयाग दत्त, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, गढ़वाल राइफल्स सुबेदार कैलाश नंद, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story