योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ बैठक में शिरकत करें अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ बैठक में शिरकत करें अधिकारी


-पीआरडी स्वयंसेवकों को शीघ्र मिलेगा वेतन

हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। सभी अधिकारी आगामी बैठकों में विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ स्वंय शिरकत करें। आगामी बैठकों में सहयक के रूप में किसी भी अधीनस्थ कार्मिक को अनुमति नहीं दी जाएगी। जनपदीय बैठक में यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चल रहे विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की नवीनतम जानकारियों सहित स्वयं शिरकत करें। उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियों को कार्यो एवं योजनाओं की पूर्ण जानकारी हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं, विशेषकर लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थी चयन में निष्पक्षता तथा पारदर्शिता बरती जाये। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने विभागीय परिसम्पत्तियों से अतिक्रमण हटाने क े िलए कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं समयबद्धता से कार्य सुनिश्चित करने के िलए ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने पीआरडी स्वंय सेवकों का वेतन तत्काल आहरित करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए। डीएम ने अघोषित विद्युत कटौती रोकने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कांवड़ मेला और मानसून से सम्बन्धित कार्यों को अपनी प्राथमिकता में शामिल करने काे कहा।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी अधीनस्थ कार्मिक तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमें हैं, उनका स्थानान्तरण तत्काल किया जाए और जिनका स्थानान्तरण शासन स्तर से होना है, उनकी सूची बनाकर शासन में प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों के खिलाफ शिकायते हैं, उनका भी स्थानान्तरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्थानान्तरण से संबंिधत कार्यवाही करना का प्रमाणपत्र 15 जून तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा सीएम हैल्पलाइन में शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता करें और सरलीकरण, समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ डॉ आरके सिंह, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर नमामि गंगे मीनाक्षी मित्तल, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, ईई पेयजल निगम राजेश गुप्ता, ईई जल संस्थान विपिन चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, जिला आपदा अधिकारी मीरा रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चंद पांडे साहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story