उपचुनाव में उम्मीदवार का चयन कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही होगा : डाॅ. धनसिंह रावत

उपचुनाव में उम्मीदवार का चयन कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही होगा : डाॅ. धनसिंह रावत
WhatsApp Channel Join Now
उपचुनाव में उम्मीदवार का चयन कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही होगा : डाॅ. धनसिंह रावत


गोपेश्वर, 13 जून (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के चयन को लेकर गुरुवार को भाजपा की ओर से पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने कहा कि उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, वह कार्यकर्ताओं की राय पर ही तय किया जाएगा। जिसका भी नाम तय होगा उसके लिए सभी कार्यकर्ता उसे जीत तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे।

कैबिनेट मंत्री रावत ने गोपेश्वर में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से संगठित होकर आज से अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य में जुट जाएं। चुनाव को गंभीरता से लड़ना है। इसी के साथ उन्होंने जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ किए जाने पर कहा कि एक लंबे समय से जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ किये जाने की मांग जनता करती आ रही थी, उनकी मांग के अनुरूप जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ कर दिया गया है।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता उपचुनाव के लिए तैयार रहें। हमें हर हाल में उपचुनाव में जीत दर्ज करनी है। हमारा कार्यकर्ता हर चुनाव को गंभीरता से लेता है और तन-मन-धन से चुनाव में जुट जाता है।

संगठन के महामंत्री अजय ने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प की दिशा में और तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। इस लोकसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत और लगन से अपने अपने बूथों पर परचम लहराया। सभी कार्यकर्ता आज से ही उपचुनाव के लिऐ जुट जाएं। हम एक बड़े अंतर से इस विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story