हल्द्वानी में स्थापित हुआ चिकित्सा कंट्रोल रूम

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने आम लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर मंगलवार को हल्द्वानी में चिकित्सा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कन्ट्रोल रूप स्थापित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय कन्ट्रोल रूम का लैंडलाइन नम्बर 05946-298102 है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्वेता भण्डारी ने बताया कि आम जनता के चिकित्सा सुविधा शीघ्र प्रदान करने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जो लोग असहाय, दुर्घटना में घायल आदि मरीज कन्ट्रोल रूम में सूचना देकर त्वरित चिकित्सकीय उपचार ले सकते हैं। उन्होंने आमजनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05946-298102 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story