आईएसबीटी की व्यवस्थाओं में और सुधार लाएगा एमडीडीए

WhatsApp Channel Join Now
आईएसबीटी की व्यवस्थाओं में और सुधार लाएगा एमडीडीए


देहरादून, 21 अगस्त (हि.स.)। आईएसबीटी की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में पूरी टीम तन्मयता से जुटी है। एक वर्ष पूर्व रेमकी कंपनी से आईएसबीटी के संचालन का जिम्मा लेने के बाद प्राधिकरण की ओर से कई कार्य कराए जा चुके हैं जबकि कई नवीन कार्य किए जा रहे हैं।

एमडीडीए ने पिछले एक वर्ष में लगभग 12 से 15 करोड़ की लागत से कार्य कराए हैं। इनमें प्रवेश व निकास द्वार पर महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डा अंकित करने के साथ परिसर में 35 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गत दिनों आईएसबीटी परिसर में हुई वारदात के खुलासे में उक्त कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा सड़कों व फुटपाथ के रेनोवेशन कार्य, दुकानों पर फसाड, आईएसबीटी एसटीपी का जीर्णोद्धार, बोरवेल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, परिसर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ पार्किंग व फुटपाथ पर इंटर लॉकिंग टाइल्स, शौचालय के जीर्णोद्धार के अलावा पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है।

वहीं मुख्य भवन के रंगाई-पुताई, पार्कों के जीर्णोद्धार के अलावा नए पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। आने वाले दिनों में यहां पर दुकानों व डोरमेट्री के नवीनीकरण, सिटी जंक्शन मॉल के जीर्णोद्धार, चारबाग रेलवे स्टेशन लखनउ की तर्ज पर निर्माण कार्य व छत में डोम निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। यहां पर कियोस्क प्लाजा का भी निर्माण किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story