धौलास क्षेत्र में निर्माणाधीन पीएम आवासों का एमडीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
धौलास क्षेत्र में निर्माणाधीन पीएम आवासों का एमडीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण


-एमडीडीए उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत धौलास क्षेत्र में निर्माणाधीन 240 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंगलवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को किफायती और सुसज्जित आवास देना है। धौलास हाउसिंग स्कीम के तहत बन रहे ये घर पीएम आवास योजना के मापदंडों के अनुरूप तैयार किए जा रहे हैं। इनका निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आवास की सुविधा मिले। धौलास में बन रही यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना प्रबंधक और निर्माण कार्य में लगे अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story