मानसून सत्र में जिले मेें एक लाख पौधे लगाएगा प्राधिकरण

WhatsApp Channel Join Now
मानसून सत्र में जिले मेें एक लाख पौधे लगाएगा प्राधिकरण


मानसून सत्र में जिले मेें एक लाख पौधे लगाएगा प्राधिकरण


- एमडीडीए ने शहर में कई स्थानों पर किया पौधरोपण

- दून विहार जाखन में पौधरोपण अभियान में शामिल हुईं मुख्य सचिव

देहरादून, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने हरेला पर्व पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन पौधरोपण किया गया। प्राधिकरण ने अलग-अलग स्थानों पर जनसहयोग से लगभग चार हजार पौधों का रोपण किया। मानसून सीजन में प्राधिकरण ने एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर में हरियाली को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए प्राधिकरण लगातार कोशिश कर रहा है। इस कार्य में तमाम बिल्डर्स, स्वयंसेवी संस्थाएं और रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग लिया जा रहा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष की पहल पर शहर के विभिन्न मार्गों को अलग-अलग बिल्डर्स ने गोद लिया है। यहां लगाए जाने वाले पौधों व उनकी देखरेख का जिम्मा उन्हीं पर होगा। प्राधिकरण की पहल पर हरियाली के इस अभियान में तमाम सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को भी जोड़ा जा रहा है। शहर के अनेक स्थानों पर फलदार व औषधीय गुणों वाले पेड़ों का रोपण किया जा रहा है।

हरिद्वार बायपास रोड पर उपाध्यक्ष तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण के समस्त स्टाफ और विजिलेंस के एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल व एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में विजिलेंस रोड पर तमाम कार्मिकों ने वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। इसके बाद दून विहार जाखन में भी प्राधिकरण ने आमजन के सहयोग से विभिन्न फलदार पौधों आदि का रोपण किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव रतूड़ी ने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एमडीडीए अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी देखरेख भी प्राधिकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनसे अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की।

इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से तमाम स्कूलों, रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी को पौधे वितरित किये गए थे जिनके द्वारा आज वृहद स्तर पर खाली स्थानों पर पौधों का रोपण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story