एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने दोनों वर्गों में जीत हासिल की
नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद के राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में कुमाऊँ विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस की पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम विजेता और डीएसबी परिसर की टीम उप विजेता रही।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कुमाऊँ विवि से संबद्ध एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डीएसबी परिसर नैनीताल और चन्द्रावती तिवारी आदर्श महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की 12 एवं पुरुष वर्ग में 5 परिसर-महाविद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजन में प्राचार्य प्रो. नवीन भगत, आयोजन सचिव डा. सत्यनंदन भगत, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डाॅ. आलोक पांडे, प्रो. अंजली पुनेरा, डाॅ. सुनीता बिष्ट, डाॅ. भावना जोशी, डाॅ. विनोद उनियाल, डाॅ. बिंदिया राही सिंह, प्रखर विष्ट, अर्जुन कुमार, रमेश कुमार, भावना दुम्का, महेन्द्र नेगी, गोधन सिंह, सुंदर जोशी व राजा आदि ने प्रमुख रूप से योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।