कांग्रेस  मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने किया जनसंपर्क

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस  मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने किया जनसंपर्क


हल्द्वानी, 5 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस से मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने रविवार को हल्द्वानी के प्रमुख बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा।

इस दौरान ललित जोशी ने कहा कि व्यापारियों को अतिक्रमण और अन्य समस्याओं के नाम पर अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी दुकानों को तोड़ने और उत्पीड़न की घटनाओं से वे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम व्यापारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

इस कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश मेहता, एन.बी. गुणवंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, जगमोहन बगडवाल, जसविंदर सिंह भसीन, दीपक शाह, कैलाश शाह, केदार पलड़िया, दलजीत सिंह दली, प्रकाश पाटनी, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, मयंक भट्ट, सुशील डूंगरकोटी, जीवन सिंह कार्की समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story