नैनीताल में भक्तिमय वातावरण में माता की चौकी आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में भक्तिमय वातावरण में माता की चौकी आयोजित


नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल के मल्लीताल स्थित गोवर्धन हाल में रविवार को लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी फिंचा सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘जय गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में’ भजन के साथ हुई।

इसके बाद गणेश वंदना और माता के भजन शुरू हुए। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान गणेश भगवान, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, और मां काली की झांकी सजाई गई और फूलों की होली भी खेली गई। रुद्रपुर से आई गगन ग्रोवर और हिमांशु राणा की भजन मंडली ने सुंदर भजनों से सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, कार्यक्रम संयोजक रानी शाह, जीवंती भट्ट, अमिता, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका, मधुमिता, सरिता त्रिपाठी, विनीता पांडे, कंचन जोशी, लीला राज, सरिता त्रिपाठी, ज्योति वर्मा, नीरू साह, संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी, रमा तिवारी, तनु सिंह, रेखा जोशी, नेहा गुप्ता, दया कुंवर, जया वर्मा, विनीता रावत और सरस्वती सिराला सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story