हल्द्वानी एवं नैनीताल की वर्ष 2041 की महायोजना पर हुआ मंथन
नैनीताल, 24 मई (हि.स.)। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी एवं नैनीताल नगरों एवं इसके निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लिये वर्ष 2041 के लिए महायोजना का निर्माण प्रस्तावित है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को नैनीताल विकास प्राधिकरण कार्यालय सभागार में नैनीताल-हल्द्वानी महायोजना-2041 के प्रारूप के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मंडलायुक्त ने हल्द्वानी के अर्बन प्लानर आरईपीएल और नैनीताल क्रिएटिव सर्कल के कंपनी योजनाकर्ता अधिकारियों को वर्तमान और भविष्य की स्थितियों का आंकलन कर रणनीति बनाने और योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आयुक्त ने हल्द्वानी तहसील के सभी गांवों का सर्वे कर वहां कृषि के लिए भूमि को अधिकाधिक बनाये रहते हुए आउटर रिंग रोड सहित सड़कों, पार्किंग के साथ बेहतर ड्रेनेज व सीवर लाइनों के निर्माण के लिये सर्वे करने पर चर्चा की। इस पर हल्द्वानी के लिये प्रोजेक्ट के अधिकारियों की कार्य प्रणाली में लापरवाही दिखी। आयुक्त ने प्रोजेक्ट के अधिकारियों को सभी विभागों के साथ बैठक कर रोस्टर बनाकर कार्य करने और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने महायोजना-2041 के तहत हल्द्वानी और नैनीताल के शहरी व ग्रामीणों इलाकों में कृषि क्षेत्र को बरकरार रखने की बात भी कही।
बैठक में नैनीताल क्रिएटिव सर्कल के कंपनी प्रोजेक्ट के प्लानर ने बताया कि नैनीताल को दो भागों में रखा गया है। पहले भाग में नैनीताल-खुर्पाताल को और दूसरे भाग में भीमताल, मुक्तेश्वर व भवाली को रखा गया है।
आयुक्त ने बताया कि नैनीताल में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए खुर्पाताल के कुछ इलाकों में छोटी-छोटी पार्किंग व टाउनशिप और विस्थापन के लिये भूमि का चयन किया सकता है। साथ ही उन्होंने भवाली के साथ कैंची को जोड़ने के लिए भी मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने महायोजना के तहत निवास के लिए पहाड़ी आवास जोन, कृषि, उद्योग, होटल, पर्यटन, पब्लिक सेल, पार्किंग, स्कूल, अस्पताल आदि की भी विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, शहरी एवं ग्रामीण योजना विभाग के एसएम श्रीवास्तव, आरएल भारती, डीडीए हल्द्वानी के अंकित बोरा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।