विभाजन के दौरान हुआ लाखों भारतीयों का नरसंहार : प्रो. दिनेश चंद्र

WhatsApp Channel Join Now
विभाजन के दौरान हुआ लाखों भारतीयों का नरसंहार : प्रो. दिनेश चंद्र


हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत के विभाजन के दौरान पीड़ा झेलने वालों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि 14 अगस्त के दिन देश का विभाजन हुआ था। यह विभाजन का कड़वा सच है कि भारत के बंटवारे के दौरान 24 घंटे के अंदर 18 लाख लोगों का कत्ल कर दिया गया था, जिसे आने वाली पीढ़ियों को भी समझना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले अमर शहीदों को सदैव याद किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश पंत ने किया। इस दाैरान प्रो. दिनेश चमोला, डॉ. अरविंद्र नारायण मिश्र, डॉ. अजय परमार, डॉ. मनोज किशोर पंत, डॉ. विनय सेठी, डॉ. श्वेता अवस्थी, डॉ. बिंदूमति द्विवेद्वी, डॉ. दामोदर परगांई, डीआर दिनेश कुमार, सुभाष पोखरियाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story