शहीद वन कर्मियों के नाम पर मार्गों का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
शहीद वन कर्मियों के नाम पर मार्गों का लोकार्पण


हरिद्वार, 5 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के चीला-मुंढाल मोटर मार्ग को अब आलोकि मार्ग के नाम से जाना जाएगा। राजा जी नेशनल पार्क प्रशासन ने जनवरी में हुए एक वाहन दुर्घटना में मारे गए चार अधिकारी और कर्मचारियों की स्मृति में वन मोटर मार्गों का नामकरण किया है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने इन मार्गों का लोकार्पण किया।

गत 8 जनवरी को चीला क्षेत्र में एक अत्याधुनिक वाहन परिक्षण के दौरान दुर्घटना में वन कर्मी आलोकि, प्रमोद ध्यानी, शैलेश गिलडियाल और सैफ अली की मृत्यु हाे गई थी। उनकी स्मृति में चीला-मुंढाल मार्ग का नाम अब 'आलोकि मार्ग', मिठावाली रवासन मार्ग का नाम 'प्रमोद ध्यानी मार्ग', चीला खारा मार्ग का नाम 'शैलेश गिलडियाल मार्ग' और खारा रवासन मार्ग का नाम 'सैफ अली मार्ग' रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story