सुहागिन महिलाओं ने हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया

WhatsApp Channel Join Now
सुहागिन महिलाओं ने हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया


ऋषिकेश, 07 अगस्त (हि.स.)। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सुहागिन महिलाओं ने सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पति के दीर्घायु होने की कामना से हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने सोलह शृंगार कर हरियाली तीज के अवसर पर व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष रूप से पूजा अर्चना की। महिलाओं ने शिव पार्वती की कथा सुनने के बाद सावन के गीतों के साथ झुला भी झूला।

धार्मिक मान्यता है कि व्रत के दौरान कथा का पाठ न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। हरियाली तीज को मनाने के लिए महिलाओं द्वारा एक दिन पहले से ही तैयारी की जाती है। जो कि अपने हाथों में मेहंदी सजा जाने के साथ नए वस्त्र धारण कर समूह में सावन के गीत गाते हुए झूला भी झूलती है।

कल्याणी संस्था ने सामुदायिक केंद्र गुमानीवाला में हरविंदर कौर कालरा की अध्यक्षता में तीज का कार्यक्रम आयोजित किया l इस अवसर पर महिलाओं ने सावन के गीत गाए एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया l साथ ही महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भी भाग लियाा l इस अवसर पर नीतू बिष्ट तीज क्वीन चुनी गई, सुनीता खंडूरी एवं कालराने तीज क्वीन को ताज पहनाकर सम्मानित किया। तथा कार्यक्रम के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुनीता खंडूरी, रजनी धीमान, नीलम काला चमोली, उषा रौतेला, अंजू गर्ग, किरण श्रीवास्तव, सरस्वती, रंजना सेमवाल, संगीता पंत, सतेश्वरी चमोली, बीना चमोली, अनीता, शिवम उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story