नैनीताल में कई ग्राम पंचायतों का हुआ नवगठन व पुर्नगठन, 16 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
नैनीताल, 13 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल में ग्राम पंचायतों का आवश्यकतानुसार नवगठन या पुनर्गठन कर दिया गया है। इसके तहत विकास खंड हल्द्वानी में छह राजस्व ग्रामों को जोड़कर ग्राम पंचायत बैडापोखरा को पुनर्गठित और ग्राम पंचायत बजवालपुर को नवगठित किया गया है। इसी तरह विकास खंड कोटाबाग की ग्राम पंचायत कालाढूंगी बंदोबस्ती के राजस्व ग्राम कालाढूंगी बंदोबस्ती एवं राजस्व ग्राम छोटी हल्द्वानी नगर पंचायत कालाढूंगी में सम्मिलित हो गई है।
शेष राजस्व ग्राम छोराजाली को ग्राम पंचायत पूरनपुर में सम्मिलित किया गया है और इस ग्राम को पूरनपुर नाम से पुनर्गठित किया गया है। इसी तरह ग्राम चांदनी चौक एवं राजस्व ग्राम झलुवाजाला बंदोबस्ती को ग्राम पंचायत देवलचौड़ में सम्मिलित कर ग्राम पंचायत देवलचौड का और विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत दयारामपुर टांडा के राजस्व ग्राम लोकमानपुर चोपड़ा को उदयपुरी चोपड़ा में सम्मिलित कर दयारामपुर टांडा और उदयपुरी चोपडा का पुनर्गठन किया गया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि सचिव पंचायतीराज के निर्देशों के क्रम में विकास खंडों में ग्राम पंचायतों के नवगठन एवं पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। इस पर कुल 12 प्रस्ताव प्राप्त हुए। प्रस्तावों के आधार पर ग्राम पंचायतों के नवगठन अथवा पुर्नगठन किए गए हैं। इस संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो वह 16 अगस्त तक जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित विकास खंड कार्यालय में अपनी लिखित आपत्ति दे सकते हैं। इसके उपरांत प्राप्त किसी भी शिकायत पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।