मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई दो एंबुलेंस

WhatsApp Channel Join Now
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई दो एंबुलेंस


हरिद्वार, 5 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो एंबुलेंस उपलब्ध करायी हैं। शनिवार को निरंजनी अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी , अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी व सीएमओ डा.आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।

इस अवसर पर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। शिवभक्तों की सेवा करना संतों और संस्थाओं का कर्तव्य है।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मनसा देवी ट्रस्ट की और से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की गयी है। एंबुलेंस का पूरा खर्च मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा पूरे मेले के दौरान सक्रिय रहेगी। एंबुलेंस के साथ रामानंद कालेज के फार्मा के छात्र भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रतिवर्ष कांवड़ मेले में स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस उपलब्ध कराते हैं। जिससे कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। यह कदम समाजसेवा और धार्मिक कर्तव्यों का एक सुंदर उदाहरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story