‘मन की बात’ से मिलती है समृद्ध भारत की प्रेरणा : मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को इंदिरानगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 113वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम युवा पीढ़ी, मातृशक्ति के उत्थान एवं सभी को प्रेरणा देने का काम करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर और समृद्ध भारत की प्रेरणा भी मिलती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कोने-कोने में हो रहे उत्कृष्ट कार्य को आगे लाने का काम किया है। ऐसे अनगिनत कार्य देश के सामने लाए गए हैं, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता था। इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे स्थानों पर होने वाले बड़े कार्यों को देश-दुनिया के सामने लाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी लोगों के प्रयासों को प्रोत्साहन देकर उनका विश्वास जगाते हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा का जिक्र किया। मनुष्य और जानवरों के बीच के प्रेम पर भी प्रकाश डाला है। क्रिएटिविटी के माध्यम से जानवरों की रक्षा एवं फिट इंडिया के बारे में भी प्रधानमंत्री ने सभी को बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने यह एहसास कराया कि भारत देश एक बड़े परिवार की भांति है। जहां हर एक नागरिक की देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की बातों को पूर्ण गंभीरता से लेती है। भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रत्येक भारतवासी में विश्वास जगा है। सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य हुआ है। 50 करोड़ से अधिक जन—धन खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ मकान बनाए गए हैं। 10 करोड़ से अधिक उज्जवला योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिए गए हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर में सुधार आया है।
मजबूत किया जा रहा आत्मनिर्भर भारत की नींव
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख तक का बीमा प्रदान किया गया है। हर साल किसान सम्मान निधि को सीधा लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है। फसल बीमा योजना से किसानों की फसल को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है।
सदस्यता अभियान-2024 में भी शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा महानगर देहरादून की ओर से आयोजित सदस्यता अभियान-2024 में भी सम्मलित हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक सविता कपूर, खजान दास, दुर्गेश्वर लाल, बंशीधर भगत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।