मंडुवा खरीद के लिए 12 क्रय केंद्र स्थापित, 31 दिसंबर तक किया जाएगा खरीद
रुद्रप्रयाग, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत किसानों से मंडुवा (रागी) की खरीद का कार्य सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा। बीते वर्षं की भांति इस वर्ष भी खरीफ खरीद सत्र में मंडुवा (रागी) खरीद के लिए जनपद में कुल 12 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां मोनिका चुनेरा ने बताया कि मंडुवा (रागी) की खरीद दर 4290 प्रति कुंतल निर्धारित की गई है। जनपद के अंतर्गत बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि. अंद्रवाड़ी, चौक बाजार, गुप्तकाशी, बरसूड़ी, चोपता, चोपड़ा, रतूड़ा, अगस्त्यमुनि, उच्छाढुंगी, उत्तर्सू, कंडाली व बक्सीर में मंडुवा (रागी) क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समितियों की ओर से किसानों से 4290 प्रति कुंतल की दर से 31 दिसंबर, तक मंडुवा (रागी) खरीद का कार्य किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।