शीतकाल में बर्फबारी वाले ट्रैकिंग मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाएः सीडीओ

शीतकाल में बर्फबारी वाले ट्रैकिंग मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाएः सीडीओ
WhatsApp Channel Join Now
शीतकाल में बर्फबारी वाले ट्रैकिंग मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों का पंजीकरण अनिवार्य किया जाएः सीडीओ


गोपेश्वर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। सर्दियों में बर्फबारी एवं प्राकृतिक आपदा से क्षति को कम करने के संबंध में पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन क्षेत्रों में स्थित ट्रैक मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराते हुए इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी उपलब्ध की जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटकों के पंजीकरण एवं ट्रैक मार्गों पर जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए एसओपी तैयार की जाए। ताकि अपरिहार्य परिस्थितियों में पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि शीतकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार सुविधाएं अवरुद्ध होने पर तत्काल बहाल की जाए। सड़क एवं संपर्क मार्गों को सुचारू करने के लिए स्नो कटर मशीन, जेसीबी, डोजर एवं अन्य संसाधन को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाए।

पाला गिरने वाले स्थानों पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाए। ट्रैक मार्गों, पर्यटक स्थलों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस, एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। पेयजल, विद्युत एवं दूरसंचार लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तत्परता से कार्य करते हुए अविलंब सेवाएं बहाल की जाए। ठंड से बचाव के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जाए। जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए कंबल, रैन बसेरा और आश्रय की समुचित व्यवस्थाएं की जाए।

स्वास्थ्य अधिकारियों को ऑक्सीजन की कमी वाले ठंडे क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए बेसिक मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसीएमओ डा एम एस खाती, डीडीएमओ एनके जोशी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story