मंदाकिनी नदी में बनी झील से पानी का हो रहा रिसाव, निचले इलाकों में अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
मंदाकिनी नदी में बनी झील से पानी का हो रहा रिसाव, निचले इलाकों में अलर्ट


देहरादून/रूद्रप्रयाग, 12 अगस्त (हि.स.)। केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली हेलीपैड के निचले इलाके में सामने वाली पहाड़ी पर बीते रोज भूस्खलन होने से मंदाकिनी नदी में पानी जमा होने से बनी झील से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। तेज बहाव में मिट्टी के साथ ही पत्थर बहने से झील से पानी आराम से निकल रहा है।

प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर बीते रोज ही गौरीकुंड सहित सोनप्रयाग सहित निचले इलाकों को अर्लट कर दिया था। कुंड वैराज को भी निर्देशित किया गया है कि वैराज का पानी पहले ही खाली कर दिया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर यहां पानी का कंट्रोल किया जा सके।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीते रोज पहाड़ी से मलबा और पेड़ नदी में गिरने से झील जैसी बनी है। प्रशासन इसपर नजर बनाए हुए हैं। हर दो घंटे में मौके पर टीम को मुआयना करने भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story