भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- चुनाव को नई गति प्रदान करेगी प्रबंधन समिति

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- चुनाव को नई गति प्रदान करेगी प्रबंधन समिति
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- चुनाव को नई गति प्रदान करेगी प्रबंधन समिति


देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर शनिवार को टिहरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई।

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा के नेता के साथ नियति और नीति भी हैं, इसलिए जनता भाजपा से सहमत है। अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से एक माह में टिहरी लोकसभा को गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगे। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने के साथ हर कार्य क्षेत्र में कार्य करना है। हर काम को आगे बढ़कर करना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब समय कम है। बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है।इसमें विधानसभा संयोजकों की महत्वपूर्ण दायित्व है। बूथ मजबूत होगा तो ही मत प्रतिशत बढ़ेगा। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार व राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश चुनाव संयोजक नरेश बंसल ने चुनाव प्रबंधन समिति की प्रमुख कार्यों पर चर्चा की। टिहरी लोकसभा के प्रभारी विनय रोहिल्ला ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति चुनाव को एक नई गति प्रदान करेगी। बैठक में टिहरी लोकसभा की सांसद एवं वर्तमान प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह भी थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story