सड़क पर मृत मिला व्यक्ति, पुलिस ने लिया कब्जे में
गोपेश्वर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ-मलारी हाइवे पर तपोवन गांव को जाने वाली सड़क के नीचे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक शव मिला। पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से मानी जा रही है।
शनिवार को तपोवन पुलिस चैकी को सूचना मिली है। गांव के नीचे पैदल रास्ते परएक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राकेश भट्ट एवं तपोवन से पुलिस बल मौके पर पहुंचे। तो उन्हें सड़क के नीचे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक व्यक्ति के संबंध में पूछताछ पर पता चला कि व्यक्ति जोशीमठ सुनील गांव निवासी ताजबर पुत्र स्व. विजय सिंह है, जो कि ऋतिक कंपनी में कार्य करता था और आज अपने निजी कार्य से ग्राम तपोवन जा रहा था। प्रथम दृष्टता व्यक्ति की मृत्यु हार्ट अटैक आने के कारण लग रहा है। पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।