व्यापारी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपनी हद में सिमटे मल्लीताल बाजार के प्रतिष्ठान

व्यापारी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपनी हद में सिमटे मल्लीताल बाजार के प्रतिष्ठान
WhatsApp Channel Join Now
व्यापारी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपनी हद में सिमटे मल्लीताल बाजार के प्रतिष्ठान


नैनीताल, 31 जनवरी (हि.स.)। नगर के मल्लीताल बाजार की सूरत इन दिनों बदल गयी है। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बाहर सड़क पर फैलाने की जगह अपनी हद में समेट लिया है।

इस मामले में मल्लीताल व्यापार मंडल के समझौते के प्रयासों के बावजूद पालिका ईओ के कड़े रुख के बाद कमल कटियार की तहरीर पर मल्लीताल कोतवाली में आरोपित व्यवसायी स्टूडेंट शूज स्टोर स्वामी मल्लीताल दुकानदार के स्वामी शारिम उर्फ शहल अहमद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 333 तथा 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं मां नयना देवी व्यापार मंडल की पहल पर नगर के व्यवसायियों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर अपने प्रतिष्ठानों को अपनी हद में समेट लिया है।

उल्लेखनीय है कि गत 27 जनवरी को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम के बड़ा बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ व्यवसायियों ने पालिका कर्मियों से कथित तौर पर मारपीट कर दी थी। इस घटना में पालिका के कर निरीक्षक कमल कटियार चिकित्सक की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story