मेजर जनरल जीडी बख्शी सेनि ने राज्यपाल से की भेंट, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
देहरादून, 30 सितंबर (हि.स.)। मेजर जनरल जीडी बख्शी (से.नि.) ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से भेंट की। इस अवसर पर दाेनाें के बीच अग्निवीर योजना सहित आंतरिक एवं बाह्य राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र प्रथम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर राज्यपाल सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना को भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। खासकर उत्तराखंड जैसे सैन्य बाहुल्य प्रदेश के लिए, जहां वीरता और बलिदान की एक लंबी परंपरा रही है और यहां के युवाओं में सेना में जाकर देश सेवा करने का जज्बा सदा ही बना रहता है। राज्यपाल ने अग्निवीर योजना के जवानों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता और उनकी क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों का प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा उच्चतम स्तर की हो रही है और यह योजना सशस्त्र बलों को युवा ऊर्जा से भरने में सहायक साबित होगी। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना और केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज, आतंकवादी निरोधक अभियानों और एक साथ किए गए विदेशी दौरों की सुनहरी यादों को भी साझा किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी सैन्य शक्ति को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया और इन संवेदनशील क्षेत्रों में दुश्मनों की हर एक नापाक कोशिश को विफल करने के लिए जरूरी बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।