मेजर ध्यान चंद जयंती पर आयोजित हुआ 'रन फॉर स्पोर्ट्स', खेल विभाग ने की जागरूकता रैली
हल्द्वानी, 29 अगस्त (हि.स.)। मेजर ध्यान चंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग ने गुरुवार सुबह रन फॉर स्पोर्ट्स ओपन टू ऑल का आयोजन किया। यह दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी से शुरु हुई, जहां दर्जाधारी अनिल कूपर डब्बू ने झंडा लहराकर दाैड़ की शुरुआत करायी। इस कार्यक्रम में करीब 150 खिलाड़ी और खेल प्रेमी शामिल हुए।
दाैड़ के बाद लकी ड्राॅ के माध्यम से 10 विजेताओं को पुरस्कार किए गए। खेल विभाग ने लोगों को खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए जागरुकता रैली भी निकाली। फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड मूवमेंट के तहत खेलेगा इंडिया, खिलेगा इंडिया, खेलेगा उत्तराखंड, खिलेगा उत्तराखंड के स्लोगन के साथ रैली ने बाजार क्षेत्र में खेलाें के प्रति जागरुकता बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान क्विज और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, खेल प्रशिक्षक किशोर पाल, गोविंद लटवाल, मनीष वर्मा, त्रिलोक सिंह जीना, विनय जोशी, देवेंद्र रावत, महेश बिष्ट, महेश फर्तयाल, पूनम मेहता, नीता पोखरिया, हेमलता शाह, श्याम भट्ट, कल्पित कृशाली, निशांत मेहता, किरन मौर्या, हिमांशु, पूनम सिरौला, गोपाल, आनंद देव सहित कई गणमान्य लाेग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।