मेजर ध्यान चंद जन्मदिवस पर ऋषिकेश में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन
ऋषिकेश, 28 अगस्त (हि .स.)। मेजर ध्यान चंद जन्मदिवस एवं खेल दिवस से पूर्व, खेल निदेशालय उत्तराखण्ड के सौजन्य से जिला प्रशासन देहरादून के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग देहरादून द्वारा ऋषिकेश में क्रॉस कंट्री दाैड़ का आयाेजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विशिष्ट अतिथियाें के साथ किया, जिनमें जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर के संजीव चौहान, पूर्व वायु सेना अधिकारी डीपी रतूड़ी, हॉकी खिलाड़ी नागेश राजपूत और सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक एवं पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री शामिल थे।
मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जीवन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्राेत है।हमें उनके जीवन से सीख से लेकर अपने क्षेत्र में निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करना चाहिए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी देहरादून, निधि बिंजोला और जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 110 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। अंडर 16 आयु वर्ग में 4 किलोमीटर की और ओपन कैटेगरी में 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित की गई ।
अंडर 16 आयु वर्ग में बालिकाओं की श्रेणी में स्नेहा साहनी ने प्रथम स्थान, प्रिया कश्यप ने द्वितीय, अवनी शुक्ला ने तृतीया, दीपा ने चतुर्थ और कंचन भंडारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। बालकों की श्रेणी में आकाश यादव प्रथम, राघवेंद्र दास द्वितीय, दक्ष चौहान तृतीय, सक्षम छोकरा चतुर्थ, शौर्य अग्रवाल पंचम स्थान पर रहे।
ओपन कैटेगरी में बालिकाओं में खुशी सैनी प्रथम, किरण सनी द्वितीय, प्रतिभा पंडित तृतीया, करीना जेठूड़ी चतुर्थ, चांदनी साहनी पंचम स्थान पर रहीं। बालकों की श्रेणी में सचिन राठौर प्रथम, उदय सिंह द्वितीय, शिवम कुमार तृतीय, जितेश कुमार चतुर्थ, निखिल नेगी पंचम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल और जितेंद्र बिस्ट को खेल विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रवीन रावत, अवतार सिंह बिष्ट, अखिलेश कोठारी, याग्नेश, अनुज नेगी, सागर रावत, नवीन कंडवाल, ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।