नैनीताल में कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 के हताहत होने की आशंका
नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। जनपद के के कोटाबाग विकास खंड के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर चकनाचूर हो गई। इसमें सवार 5 लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और आपदा राहत बचाव बल मौके की ओर रवाना हो गये हैं, अलबत्ता मौके पर नहीं पहुंच पाये हैं।
नैनीताल के पर्यटन स्थल पंगोट से कालाढूंगी को जाने वाले कच्चे मोटर मार्ग पर मुख्यालय से करीब 40-45 किलोमीटर दूर दिल्ली के पर्यटकों की कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना का एक भयावह वीडियो भी सामने आया है जो डरावना है। इसमें लोग सूखे गधेरे में इधर-उधर कार से दूर छिटक कर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। हताहतों में युवा महिलाएं बतायी जा रही हैं। उन्हें कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। कालाढुंगी के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी देने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।