मैती मिलन परिवार ने छात्रों-अभिभावकों-शिक्षकों को दिया सम्मान

मैती मिलन परिवार ने छात्रों-अभिभावकों-शिक्षकों को दिया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
मैती मिलन परिवार ने छात्रों-अभिभावकों-शिक्षकों को दिया सम्मान


-नई टिहरी शहर में सांस्कृतिक व पौराणिक गतिविधियों को बढ़ाने की पहल

नई टिहरी, 04 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय लोक संस्कृति, त्योहारों और परंपराओं के संरक्षण को लेकर अग्रसर मैती मिलन परिवार ने भागीरथी विद्या सरोवर के मेधावी छात्रों-अभिभावकों व उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया। स्थानीय प्रमुख लोगों ने मैती मिलन परिवार के कार्यक्रमों को शहर को ऊर्जा देने वाला बताया।

इस मौके पर मैती मिलन परिवार के कार्यक्रम संयोजक अनुसूया नौटियाल और सीमा नौटियाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि टिहरी में समरसता लाने के लिए टिहरी के प्रमुख स्कूलों के उत्कृष्ठ छात्रों व शिक्षकों के सम्मान के साथ ही स्थानीय परंपराओं व संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का समय-समय पर किया जाना जरूरी है। जिसे लेकर लगातार टिहरी में काम किया जा रहा है।

बौराड़ी में एक निजी होटल में आयोजित छात्र-अभिभावक व शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन किया गया। जिसमें मैती मिलन परिवार ने सम्मान प्रदान करने की चौथी श्रृंखला में एक-एक कर 300 मेधावी छात्रों, 200 अभिभावकों व 40 उत्कृष्ट शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया।

नई टिहरी पीजी कालेज के अध्यक्ष युवराज शाह और बादशाहीथौल एसआरटी परिसर की छात्र संघ महासचिव नम्रता मखलोगा को भी युवाओं के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय, सचिव महेंद्र सिंह विष्ट, संगीतज्ञ डा लता पांडे व डा संजय पांडे ने कहा कि मैती मिलन का का यह सम्मान प्रदान करने का कार्यक्रम सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रमों से टिहरी शहर की सजीवता बनी रहेगी और विभिन्न कल्चर गतिविधियों में मैती मिलन परिवार का योगदान अहम है।

संगीत विद्यालय के डा. विकास फौंदणी व वरिष्ठ भाजपा नेता जीत राम भट्ट ने कहा कि मैती मिलन परिवार के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अनुसूया नौटियाल की की नगर के गतिविधियों के प्रति पहल शहर के लिए अहम है। उनके प्रयास से पुरानी टिहरी में होने वाली सांस्कृतिक व पारंपरिक गतिविधियों को नई टिहरी में स्थान मिल रहा है।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्ट, डा सीमा नौटियाल, संगीता रावत, सोनिया, कुसुम, विमलेश नौटियाल, पुष्पा रावत, लक्ष्मी डंगवाल आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन सतीश थपलियाल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story