महेंद्र भट्ट ने शहीद कैप्टन दीपक सिंह को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
महेंद्र भट्ट ने शहीद कैप्टन दीपक सिंह को दी श्रद्धांजलि


देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैप्टन दीपक सिंह के बलिदान पर शोक प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए हम सभी उनके कृतज्ञ हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत वीर सेनानी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार और संगठन पूरी तरह से शहीद परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़ा है।

उन्होंने कहा कि भारत मां के वीर सपूत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारतीय सेना उनके बलिदान का बदला दुश्मनों से शीघ्र ही लेगी। उनका देश रक्षा में सर्वस्य न्यौछावर करना, सदैव युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story