धूम धाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, निकली शोभा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
धूम धाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, निकली शोभा यात्रा


गोपेश्वर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले में गुरूवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूम धाम से मनाई गई। वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर सांय को शोभा यात्रा निकाल कर विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाये।

चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर समेत जोशीमठ, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग आदि स्थानों पर वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई। इस मौके पर नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा भी निकाली गई। गोपेश्वर में सांय काल को निकाली गई शोभा यात्रा पूराने पैट्रोल पंप से होते हुए वाल्मीकि मंदिर तक पहुंची। इस बीच नगर के मुख्य चौराहों और तिराहों पर करतब भी दिखाये गये। जिसमें युद्ध कौशल आकर्षण को केंद्र रहा। इस शोभायात्रा में कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष किशन कुमार, बबलू कुमार, चमन लाल, बिशनलाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story