महापौर गजराज ने नगर की समस्याओं को लेकर डीएम से की वार्ता

WhatsApp Channel Join Now
महापौर गजराज ने नगर की समस्याओं को लेकर डीएम से की वार्ता


हल्द्वानी, 4 दिसंबर (हि.स.)। महापौर गजराज बिष्ट ने जिलाधिकारी से मिलकर निगम के मुख्य मार्ग तीनपानी से नरीमन चौराह काठगोदाम तक हो रहे चौड़ीकरण में सड़क के मध्य से दोनों ओर नहर कवरिंग को करते हुये पुन: सीमांकन करने पर विचार किया जाये जिससे आमजन को चिह्नीकरण में राहत मिल सके। साथ ही पनियाली कठघरिया से चम्बल पुल होते हुये पनचक्की चौराह तक हो रहे नहर कवरिंग के कार्य को जल्द पूर्ण किया जाये।

जिलाधिकारी ने दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह से तीव्र कार्य कर जल्द पूर्ण करने को निर्देशित किया।बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि खनन से नगर क्षेत्र प्रभावित रहता है, जिसके विकास के लिए खनन न्यास से निगम को सीधे मद प्रदान किया जाये जिससे निगम क्षेत्र में विकास के कार्य कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story