पूर्व महापौर ममगांई ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

पूर्व महापौर ममगांई ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व महापौर ममगांई ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण






ऋषिकेश, 16 मार्च (हि.स.)। नगर निगम प्रांगण में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व महापौर अनिता ममगांई ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के ओएनजीसी सीएसआर फंड से 20 करोड़ 54 लाख की मद से नगर निगम ऋषिकेश में आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंचेज एवं पेंटिंग का कार्य और इंद्रमणि बड़ोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मानसा देवी, अमित ग्राम तक पथ प्रकाश लाइट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गारबेज टिपर, कॉम्पेक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन हुआ।

महापौर ने बताया वे कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी। उनसे आग्रह किया था कि संबंधित कार्यों के लिए मद उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने समय नहीं लगाया और तुरंत हां कह दी। उन्होंने बताया कि जो भी जब भी तीर्थ नगरी के विकास कार्यों के लिए जरूरत होगी पूरी मदद की जाएगी। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कार्यक्रम में इस दौरान पंकज शर्मा, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कलरा, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी, मनोज रावत, हितेश नेगी, हर्ष व्यास, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियल,कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story