10 दिन पूर्व लापता महंत स्वामी पवित्रानंद सकुशल बरामद
हरिद्वार, 14 दिसम्बर (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस ने 10 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए महंत स्वामी पवित्रानंद को सकुशल बरामद कर लिया है। बैरागी दिगंबर अणि अखाड़ा के 80 वर्षीय महंत स्वामी पवित्रा नंद महाराज जम्मू से आने के बाद 5 दिसम्बर को अचानक गुम हो गए थे। उनके भक्तजनों ने थाना कनखल पर गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी।
मामला संवेदनशील होने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने महंत की खोज के लिए कई टीमों का गठन किया था। खोज में लगी एक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर महंत को सकुशल देवप्रयाग से बरामद कर लिया है। सकुशल बरामद महंत स्वामी पवित्रानंद मौन धारण किये हुए हैं जिस कारण अचानक गायब हो जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।