युवा कल्याण का दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू
गोपेश्वर, 08 नवम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में बुधवार युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी और सभासद समुद्रा देवी ने किया।
खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए।
ब्लॉक खेल समन्वय अनूप सिंह रावत ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कबड्डी, दौड़ ,लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी, सभासद समुद्रा देवी ब्लॉक खेल समन्वय अनूप सिंह रावत, सतीश कुमार, शांति प्रसाद थपलियाल, अंकित सिंह, संदीप सिंह, शिव प्रसाद, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।