मधूसुधन शर्मा नेपाली भाषा समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने
देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति देहरादून का त्रैवार्षिक चुनाव में मधूसुधन शर्मा अध्यक्ष चुने गए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मल्ल, उपाध्यक्ष पूजा सूब्बा, सरोज गुरुरूग, महामंत्री श्याम राणा, सचिव श्रीमती अनिता घले , विनिता खत्री चुनी गई जबकि कोषाध्यक्ष- कै०ओ०पी०गुरूंग, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव पुष्पा क्षेत्री, शिक्षा प्रकोष्ठ सचिव प०कृष्ण प्रसाद पंथी, सहसचिव महेश भूषाल, मुख्य सलाहकार बालकृष्ण बराल चुने गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।