छात्रों को मानक के महत्व के बारे में किया जागरूक
देहरादून, 04 मई (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ब्रांच में शीशम बाड़ा स्थित बुक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए मानकों के पालन करने के लिए शनिवार को एक्स्पोजर का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानव के अनुपालन का महत्व समझाना था।
विद्यालय के मानक क्लब के छात्रों ने उत्साह से स्वागत किया। छात्रों ने केवल मानक के बारे में शिक्षा प्राप्त नहीं की बल्कि उन्हें इस क्षेत्र के नए दिशा-निर्देश मिले। इसके अलावा भारतीय मानक ब्यूरो की प्रतिनिधियों ने भी छात्रों को मानक के महत्व के बारे में जागरूक किया। इससे छात्रों को मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने में मदद मिली।
इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो से रिसोर्स पर्सन बिशन सिंह रावत, प्रधानाचार्य बीएस राणा, माॅनिटर शैलेश रावत, अंबर एंटरप्राइज लिमिटेड के क्वालिटी हेड विनोद वर्मा आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।