मेयर ऑफ दि इयर सहित उत्तराखंड गौरव के सम्मान से नवाजी गईं अनिता ममगांई

WhatsApp Channel Join Now
मेयर ऑफ दि इयर सहित उत्तराखंड गौरव के सम्मान से नवाजी गईं अनिता ममगांई


-कोटद्वार में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश, 22 अक्टूबर (हि.स.)। ऋषिकेश, महापौर अनिता ममगांई को मेयर ऑफ दि इयर सहित उत्तराखंड गौरव के सम्मान से नवाजा गया है। एक भव्य समारोह के बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने ऋषिकेश मेयर को सम्मानित किया।

रविवार को कोटद्वार में आयोजित राजनीति और ब्यूरोक्रेसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। डिस्कवर उत्तराखंड न्यूज 24 के बैनर तले आयोजित विशिष्ट सम्मान समारोह के अवसर पर मेयर ऑफ दि इयर का खिताब अर्जित करने वाली अनिता ममगाईं ने कहा कि प्रदेश की नामचीन राजनीतिक हस्तियों व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों के साथ उन्हें मिला ये सम्मान भाजपा पार्टी व ऋषिकेश की महान जनता को समर्पित है। भगवान सिद्धबली महाराज की पावन भूमि कोटद्वार में मिला इस सम्मान ने उनकी जिम्मेदारियों को ओर कई गुना बड़ा दिया है। जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए ये सम्मान उन्हें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजन संस्था के तमाम सदस्यों का भी आभार जताया। इस मौके पर से.नि. ओ.पी. राणा, विधायक महंत दलीप रावत, ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, अम्बेश पंत चीफ एडिटर डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

Share this story