लखनऊ का शातिर चोर हरिद्वार में गिरफ्तार
हरिद्वार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय रेलवे पुलिस हरिद्वार व एसओजी ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले चोर ने न केवल एक महिला का बैग उड़ाया वरन उस बेग में रखे एटीएम कार्ड व मोबाइल का उपयोग कर खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोभाल ने बताया कि लता श्रीवास्तव निवासी शाहजहांपुर यूपी द्वारा दी गयी शिकायत में बताया था कि 14 अक्टूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से किसी ने उसका बैग जिसमें बीस हजार नकद, एटीएम कार्ड, आधार व फोन आदि थे उड़ा दिया था। शिकायत के मध्य नजर टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए शुक्रवार को उक्त घटना के आरोपित राहुल सोनी उर्फ राजू (35वर्ष) पुत्र शिव कुमार निवासी 636/1 महामाया नगर थाना गाजीपुर लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।शातिर चोर ने बैग में रखे 20 हजार रुपये के अलावा मोबाइल फोन और आधार का उपयोग करते हुए पीड़िता के खाते से खरीदारी और आनलाइन गेम खेला और करीब 48 हजार रुपए खाते से भी उड़ा दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।