सी-विजिल एप से होगी लोस चुनाव की निगरानी, दिया प्रशिक्षण
देहरादून, 04 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए गठित वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्ते, स्थैटिक निगरानी टीम को मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार एवं मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने नगर निगम प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया। सहायक नोडल सी-विजिल ने टीमों को सी-विजिल एप का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान वरिष्ठ वित्त अधिकारी आबकारी शुभम तोमर, लेखाकर भरत सिंह एवं प्रदीप कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसवीआर जाफरी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।