लोनिवि गदेरे में डाला मलबा हटाये

लोनिवि गदेरे में डाला मलबा हटाये
WhatsApp Channel Join Now
लोनिवि गदेरे में डाला मलबा हटाये


-टिहरी में डीएम ने सुनी समस्याएं, 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

नई टिहरी, 04 मार्च (हि.स.)। मातलीधार-लवाधार सड़क का मलबा गांव के गदेरे में डालने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने मलबे को हटाने के कड़े निर्देश लोनिवि चंबा को दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों व मांग-पत्रों व त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

सोमवार को जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने आम लोगों की शिकायतों को सुनते हुए 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत भाटूसैंण के गुरु प्रसाद डबराल ने मातलीधार-लवाधार सड़क निर्माण के दौरान सड़क कटान का मलबा गांव के गदेरे में डालने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने लोनिवि चम्बा को मिट्टी हटाने के निर्देश दिये। प्रतापनगर के ग्राम भेनगी निवासी भाग चन्द रमोला ने जल निगम की पेयजल लाइन के बिछाने के दौरान उनके मकान को काफी क्षति पहुंचने की शिकायत की। जिस डीएम ने नुकसान की भरपाई को ससमय उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

नई टिहरी बसन्त बिहार निवासी पुष्पा पुण्डीर ने उनके मकान के समीप की सुरक्षा दीवार की जीर्ण-शीर्ण दशा को ठीक कराने की मांग की। जिस पर नगरपालिका को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम भौनियाड़ा निवासी रामकृष्ण भट्ट ने बताया कि उनकी माता के निधन के बाद बीपीएल राशन कार्ड उनके नाम करवाने की मांग की। जिस पर पूर्ति विभाग को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रतापनगर के ग्राम रौलाकोट के प्राथमिक विद्यालय और नरेन्द्र नगर के क्यारा-जमौला के राउमावि जमौला में पेयजल की शिकायत की गयी। जिस पर डीएम ने शिक्षा विभाग सहित सम्बंधित विभागों को त्वरित संज्ञान लेने को कहा।

इस मौके पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, डीईओ वीके ढौंडियाल, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीएचओ आरएस वर्मा, आबकारी अधिकारी कैलाश बेंजोला, ईई लोनिवि योगेश कुमार, जेएस खाती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story