लोकसभा चुनावः भाजपा के दस साल महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने में नंबर वन रहा : गणेश गोदियाल

लोकसभा चुनावः भाजपा के दस साल महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने में नंबर वन रहा : गणेश गोदियाल
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः भाजपा के दस साल महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने में नंबर वन रहा : गणेश गोदियाल


गोपेश्वर, 16 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी में कांग्रेस पार्टी के गढ़वाल संसदीय सीट से उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि यदि भाजपा का इन दस सालों का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो उसकी उपलब्धि में सिर्फ यही आता है कि उसने इन दस सालों में सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। जो युवा दो करोड़ रोजगार के नाम पर भाजपा के झांसे में आ गये थे, वे आज अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसी प्रकार महंगाई कम करने की बात कही गई थी, लेकिन आज आम आदमी को अपना घर चला दूभर हो गया है।

पोखरी में चुनावी जनसभा में कांग्रेस उम्मीदवार गोदियाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमलों में सरकार चलाना चाहती है। इस चुनाव में भी उनके घोषणा पत्र में रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की गई और न ही महंगाई को कम करने की बात। उनका पता है कि उन्होंने इन दोनों की मुद्दों पर जनता को छला है और अब जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं इसलिए राम मंदिर और हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रही है। ताकि जनता को धर्म के नाम पर लड़ाया जा सके।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा चैतरफा विकास का डंका पीट रही है और आज मुझे पोखरी की सड़कों को देख कर लग गया है कि भाजपा का विकास का नारा कितना सार्थक है और यहां की जनता भी समझ रही होगी। उन्होंने जनता के बीच कांग्रेस का संकल्प पत्र भी रखा। साथ ही उन्होंने जनता से 19 तारीख को अंकिता भंडारी को न्याय एवं अग्नि वीर जैसी योजनाओं को बदलने के लिए तथा युवाओं के रोजगार के लिए वोट देकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने की अपील की।

इससे पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार ने रोड शो भी किया जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जनसभा में थराली के पूर्व विधायक डॉ. जीत राम, लखपत बुटोला, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, अतुल सती, जगदीश भट्ट, श्रवण सती, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी, धीरेंद्र राणा, योगेन्द्र बत्र्वाल, गुड्डू थपलियाल, विनोद जोशी, नरेंद्र रावत, बीरेंद्र रावत, मन्दोदरी पन्त, विनीता देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story