लोकसभा चुनाव : शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस, पैरामिलिट्री और प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव : शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस, पैरामिलिट्री और प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस, पैरामिलिट्री और प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च


गोपेश्वर, 05 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने और आम जनता को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चमोली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और प्रशासन ने चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

चुनावों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में थाना थराली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और प्रशासन ने संयुक्त रुप से थराली, नारायणबगड़ एवं देवाल क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष की ओर से किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने के लिए तथा अधिक से अधिक एवं हुए भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी।

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की ओर से नारायणबगड में परखाल तिराहे से भगोती टैक्सी स्टैंड, थराली में देवाल तिराहे से राडीबगड़ एवं देवाल क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर जनता को इस बात का विश्वास दिलाया है कि पुलिस एवं प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है ,वहीं दूसरी ओर असामाजिक और अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story