कांग्रेस के मीडिया समन्वयक बोले- उत्तराखंड से चौंकाने वाले आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक बोले- उत्तराखंड से चौंकाने वाले आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक बोले- उत्तराखंड से चौंकाने वाले आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे


देहरादून, 18 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे चौकाने वाले होंगे। उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की पुनरावृत्ति होने जा रही है और चार जून को इस बात की पुष्टि हो जाएगी।

राजीव महर्षि ने कहा कि जोशीमठ से लेकर हरिद्वार और अस्कोट से आराकोट तक सर्वत्र लोग कांग्रेस को आशीर्वाद दे रहे हैं। कांग्रेस के पक्ष में अभूतपूर्व लहर है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वे बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर देश की दशा और दिशा बदलने के लिए भागीदार बनें।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story