हमें आखिर तक लड़ना भी है और जीतना भी: त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून, 12 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को डोईवाला विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि रण क्षेत्र में हमें अंतिम क्षण तक मजबूती से लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है।
रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। साथ ही उनके द्वारा सभी से चुनावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।