लोकसभा चुनाव : 72 घंटे में 60 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री सीज

लोकसभा चुनाव : 72 घंटे में 60 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री सीज
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : 72 घंटे में 60 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री सीज


-आबकारी, पुलिस, आयकर विभाग समेत 20 से अधिक एजेंसियां कर रही हैं मॉनीटरिंग

देहरादून, 19 मार्च (हि. स.)। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से बीते 72 घंटों में 60 लाख से अधिक कीमत के अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनधिकृत नकदी एवं अन्य सामग्री सीज की गई है। आबकारी, पुलिस, आयकर विभाग समेत 20 से अधिक एजेंसियां मॉनीटरिंग कर रही हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सकुशल और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सभी जनपदों में निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ ही विशेष चौकसी बरती जा रही है। आदर्श आचार संहिता प्रभावित होने के बाद 16 मार्च से 18 मार्च तक 60 लाख से अधिक कीमत के अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनधिकृत नकदी एवं अन्य सामग्री सीज की गई है।

स्टेट नोडल ऑफिसर (इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग) मनमोहन मैनाली ने बताया कि बीते एक मार्च से 18 मार्च तक यह आंकड़ा 7 करोड़ 68 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनधिकृत नकदी और अन्य सामग्री सीज की गई है। बड़ी कार्रवाई में 11 मार्च को हरिद्वार जनपद में तीन करोड़ 34 लाख लाख कीमत के मादक पदार्थ सीज किए गए।

इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम-

गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया को सकुशल और निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगी प्रवर्तन एजेंसियों के लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) की व्यवस्था लागू की है। इस ईएसएमएस में आबकारी, पुलिस, आयकर विभाग समेत 20 से अधिक एजेंसियां जुड़ी हुई हैं। अधिकांश प्रवर्तन की कार्रवाई एवं सीजर रिपोर्ट को प्रतिदिन रात 12 बजे तक दर्ज किया जा रहा है। इसी ईएसएमएस साफ्टवेयर में सभी जिलों की प्रवर्तन एजेंसियों अपनी कार्रवाई दर्ज कर रही है। जिसकी सीधी मॉनीटरिंग भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड कार्यालय से की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story