लोकसभा चुनाव : मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में रॉबिन जॉन रहे प्रथम

लोकसभा चुनाव : मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में रॉबिन जॉन रहे प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में रॉबिन जॉन रहे प्रथम


देहरादून, 12 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान और निर्वाचन के प्रति जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर क्विज कंपीटीशन की अभिनव पहल शुरू की है। स्थानीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को कंप्यूटर के माध्यम से लकी ड्रा निकाले। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रॉबिन जॉन, द्वितीय विजेता नन्दिनी रावत और तृतीय विजेता अशोक रहे।

मतदान और निर्वाचन के प्रति जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस अनूठी पहल पर फेसबुक में 3 अप्रैल से मतदाता जनजागरुकता के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 09 अप्रैल तक प्रतिभागियों ने 2700 कमेन्ट किये। जिनमें 1709 कमेन्ट सही पाये गये। सही पाए जाने वाले 1709 उत्तर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से लकी ड्रॉ के माध्यम से तीन विजेताओं का नाम चयनित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार दो हजार और तृतीय पुरस्कार के लिए एक हजार रुपये तय किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story