लोकसभा चुनाव : मोदी के साथ शाह, योगी की चुनावी सभा के लिए मांग
देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सभी पांचों सीटों पर चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाओं के लिए ज्यादा मांग है।
भाजपा की ओर से राज्य में चुनावी रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उप्र के मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्राथमिकता देते हुए स्टार प्रचारकों की सूची के लिए केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी वोटों पर पकड़ के लिए देहरादून सहित अन्य स्थानों पर सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के लिए भी मांग की गई है।
पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश की की ओर से केंद्रीय नेतृत्व से अपेक्षित स्टार प्रचारक प्रचारकों की सूची के लिए अनुरोध भेज दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम प्रमुखता से शामिल है। इसी प्रकार संगठन की ओर से लोकसभा स्तर पर होने वाली रैलियां, सभाओं और रोड शो को लेकर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। लिहाजा जैसे ही केन्द्र से स्टार प्रचारक के कार्यक्रम सुनिश्चित हो जाएंगे तदुपरांत रणनीति को अमल में लाना शुरू कर दिया जाएगा। जहां तक सवाल है पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का तो वह अनेक स्तर पर प्रारंभ हो चुका है जिसे पार्टी उम्मीदवार के नामांकन के बाद और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान मीडिया द्वारा पार्टी ज्वॉइनिंग अभियान को लेकर पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कल पार्टी में बड़ी ज्वॉइनिंग होगी, जिसमें पिछली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वालों के साथ कई पूर्व विधायक भी पार्टी में शामिल होंगे। साथ ही कांग्रेस के खाली होने के सवाल पर उन्होंने कटाक्ष किया कि जिस तरह देवभूमि ऐतिहासिक कानून लाकर देश में नजीर पेश कर रही है, ठीक उसी तरह कांग्रेस भी समाप्ति की और बढ़ रही है। लिहाजा कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड होना अब निश्चित है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐतिहासिक कानून लागू करने की तरह उत्तराखंड,कांग्रेस मुक्त होने की नजीर भी पेश करेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस उम्मीदवार दो लोकसभा सीटों पर देरी पर कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है लेकिन मुझे विश्वास है शीघ्र ही जमानत जब्त होने वाला नाम भी सामने आ जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव के परिणाम को बखूबी समझ रहे हैं और यही वजह है कि मैं नहीं, मैं नहीं लडूंगा की लड़ाई चल रही है। उम्मीद है शीघ्र ही वह नाम सामने आ जाएगा, जिसे बलि का बकरा बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।